"गांव की महिलाओं ने पर्यावरण अनुकूल दीवाली मनाने का लिया संकल्प"

"गांव की महिलाओं ने पर्यावरण अनुकूल दीवाली मनाने का लिया संकल्प"

प्रतापगढ


12.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


गाँव की महिलाओं ने पर्यावरण अनुकूल दीवाली मनाने का लिया संकल्प


भारतीय परम्परा में दीवाली पर्व को सादगी एवं सरलता से मनाने की रीति बहुत प्राचीन है।इस पर्व पर आधुनिकता का प्रभाव भी पड़ा,जिसकी अनावश्यक गतिविधियों से पर्यावरण भी प्रभावित रहा।पर्यावरण को अधिक नुक़सान न हो।इसी को ध्यान में रखकर गाँव की महिलाओं ने अबकी बार ख़ास कर इस कोरोनाकाल में दीवाली को सादगीपूर्ण-ढंग से मनाने का संकल्प लिया है।जिसमें मिट्टी एवं गाय के गोबर से बने दीयों एवं गणेश-लक्ष्मी मूर्तियों का उपयोग कर दीवाली पर्व को सादगी के साथ मनाने का दृढ़-संकल्प लिया है। विकास खण्ड बिहार क्षेत्र के देवरपट्टी,रामदासपट्टी,फ़ूलपुर मौरी गाँव की महिलाएँ अनुष्का,प्रमिला,सुनीता,आशा देवी,मधु,संगीता आदि ने धड़ाम-धड़ाम से दूर रहकर खूब-धूम से एवं सादगी के साथ मनाने का संकल्प लिया है,साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों एवं गाँव की और महिलाओं को भी प्रकाश पर्व को सादगी एवं सरलता से मनाने के लिए प्रेरित कर रही है। कम लागत में अपार ख़ुशी लाने के साथ-साथ पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने की कोशिश कर रही गाँव की महिलाएँ।कोशिश को देखकर आस-पास एवं पड़ोस के लोग इस पहल में शामिल भी हो रहे है,और दूसरों को प्रेरित करते हुए कह भी रहे है,...एक क़दम बदलाव की ओर।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *