बरसात में बढ़ रही,सर्पदंश की घटनाएं,अस्पतालों से एंटी वेनम गायब

बरसात में बढ़ रही,सर्पदंश की घटनाएं,अस्पतालों से एंटी वेनम गायब
ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
सांगीपुर बरसात में जलभराव एवम् उमस जोरों पे है ,ऐसे में आए दिन सांप निकलते रहते हैं और क्षेत्र में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ रही है, लेकिन सरकारी अस्पतालों का हाल बुरा है , किसी भी पीएचसी या सीएचसी में सर्प दंश का एंटी वेनॉम उपलब्ध नहीं होने ,ऐसे में जिन मरीजों कि जान बच सकती है,उन्हें भी इलाज के अभाव में मौत मिल रही है ।
बताते चलें कि सर्प दंश के अधिकांश मामलों में लोग अज्ञानता व अंधविश्वास के कारण झाड़ फूंक कराने लगते हैं,जो कोई जागरूक अगर अस्पताल की तरफ गए भी तो अस्पताल एंटी वेनम ना होने का हवाला देकर हाथ खड़े कर देती है ,ऐसे में व्यक्ति कि इलाज के अभाव में मौत हो जाती है ।
नियमों के अनुसार हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्पदंश के लिए एंटी वेनम होना चाहिए लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता ,ऐसे में जरूरत सर्पदंश की वैक्सीन हर स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराने की है , जिससे कि समय रहते लोगों की जीवन रक्षा की जा सके ।
Comments