एक सामाजिक संगठन जिसने बीड़ा उठाया सेवा भाव का पहुंचाई जन जन तक मदद

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
उन्नाव
एक सामाजिक संगठन जिसने बीड़ा उठाया सेवा भाव का पहुंचाई जन जन तक मदद
संवाददाता शिवम सिंह की खास रिपोर्ट
हां जी हम बात कर रहे हैं उन्नाव के एक ऐसे संगठन की जिस ने वो कर दिखाया जो वास्तव में संभव नहीं है भारत के साथ विश्व के अधिकांश देशों में वैश्विक महामारी यानि कोरोना वायरस अपने चरम पर हैं विश्व की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित वाला देश है साथ ही भारत भी कोरो ना की मार झेल रहा है सरकार अपने स्तर से व्यापक प्रयास कर रही है सहयोग के तौर पर समाजसेवी संगठनों का अहम रोल है ऐसा ही एक संगठन है हिंदू जागरण मंच जिस के प्रभारी मंत्री हैं विमल द्विवेदी पूर्व में किसी भी घटना को लेकर अपने विचार शासन प्रशासन से लेकर मीडिया तक रखते हैं किंतु इस बार कुछ अलग है कुछ नया है विमल द्विवेदी का कहना है कि मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आवाहन पर सेवा का भाव कर रहा हूं प्रभारी मंत्री के द्वारा सेवा भाव का जो जज्बा दिखाया है वो सराहनीय है मुहल्लों से लेकर गांव गांव से लेकर झुग्गी झोपड़ी तमाम ऐसे इलाके जहां किसी की नजर नहीं पड़ती है उन जरूरतमंदों को प्रथम दिवस से लेकर 42 वे दिन तक निरंतर प्रतिदिन सेवा का भाव जारी है साथ ही समय-समय पर कोरोना योद्धाओं का भी ख्याल रखने का काम कर रहे हैं ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि एक संगठन जो कि स्वयं द्वारा संचालित होता है उसके माध्यम से ऐसी परिस्थितियों में एक ऐसी तस्वीर पेश की है जो प्रत्येक उन्नाव वासी याद रखेगा।
Comments