समाजवादी पार्टी के युवा नेता व आदर्श मानव सेवा फाउंडेशन जिला महासचिव शाहरुख खान की लगी चौपाल।

समाजवादी पार्टी के युवा नेता व आदर्श मानव सेवा फाउंडेशन जिला महासचिव शाहरुख खान की लगी चौपाल।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
जनपद अमेठी के तहसील तिलोई क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खड़गपुर के ग्राम पूरे हिरई में आज 16/08/2020 को चौपाल लगाई गई, जिसमें सभी ग्राम पंचायत सदस्य अपने कुछ गरीब पीडितों के साथ उपस्थित हुए | जिसमें कुछ ग्राम पंचायत सदस्यों ने ग्राम प्रधान की मनमानी करने का भी आरोप लगाया और तो और उसमे कोटेदार की भी मनमानी पर सवाल खड़े कर दिए ग्रामीण लोगों का कहना है कि ग्रामप्रधान उन्हीं लोगों का कार्य करते जो लोग प्रधान के आगे पीछे घूमते हैं जो लोग अपने काम से काम रखते हैं।
उन लोगों की बातो को नजर अंदाज कर रहे हैं यही रवैया कोटेदार साहब का है कभी बोलते हैं आप का फिंगर नहीं लगा तों कभी बोलते हैं आप का एक यूनिट कटा हुआ है तों कभी दो यूनिट पर 09 किलो ही मिलेगा क्योंकि हमें ऊपर से ही कम मिलता है हम अपने घर से नहीं देंगे। जिसको देखते हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता व आदर्श मानव सेवा फाउंडेशन जिला महासचिव शाहरुख खान की लगाई गाई चौपाल के माध्यम से आज ग्राम पंचायत खड़गपुर के ग्राम पूरे हिरई में जनता की समस्या सुनवाई।
के लिए सभी ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने वार्ड की हर गरीब की समस्या लेकर उपस्थित हुए और उनकी सुनवाई के लिए समाजवादी पार्टी के युवा नेता शाहरुख खान की उपस्थिति में लगभग सभी पीडितों की वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्याअंग पेंशन,मनरेगा मजदूर की लाइटरिंग का न मिलना या आधा ही पैसा मिला जैसी हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया |
Comments