सिग्नेचर कराने के बाद डाकिया ने नहीं दिया पैन कार्ड
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 28 July, 2020 07:42
- 1675

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जुलाई 27, 20
रिपोर्टर- राहुल यादव पिपरी
सिग्नेचर कराने के बाद डाकिया ने नहीं दिया पैन कार्ड
घूसखोर डाकिया के कारनामे पर आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग
कौशाम्बी। सिराथू तहसील अंतर्गत ग्राम सभा उदहिन बुजुर्ग में एक किसान का डाक के जरिए पैन कार्ड आया था लेकिन डाकिया ने किसान से पावती रसीद में हस्ताक्षर तो करा लिया और उससे सौ रुपए की मांग की है जिसे किसान ने देने से इंकार कर दिया है जिस पर डाक में आया पैन कार्ड वापस लेकर डाकिया चला गया है डाकिया का यह कारनामा विभाग की छवि धूमिल कर रहा है लोगों ने घूसखोर डाकिया के कारनामे पर आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक सोहन लाल सिंह पोस्टमैन है जो एक मजदूर किसान का पेन कार्ड लेकर आए उनके घर पर उनसे हस्ताक्षर करवाने के बाद उनसे सौ रुपये मांगे कहा कि सौ रुपये दो तभी तुम्हें पैन कार्ड देंगे तभी मजदूर ने कहा की मेरे पास पैसा नहीं है और मैं पैसा नहीं दूंगा इस पर पोस्ट मैंन ने कहा कि जब पैसा देना तभी अपना पैन कार्ड डाक घर आ कर ले जाना तभी उक्त किसान मजदूर ने कहा कि जब पैन कार्ड नहीं देना था तब क्यों सिग्नेचर करवा लिए हैं इस पर पोस्ट मैंन ने कहा कि कल पोस्ट ऑफिस 11:00 बजे आना और सौ रुपये दे कर अपना पैन कार्ड ले जाना डाकिया के कारनामे पर कार्यवाही की जरूरत है।
Comments