उत्कर्ष ने सी बी एस सी के परीक्षा मे 92 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया हण्डौर का मान

उत्कर्ष ने सी बी एस सी के परीक्षा मे 92 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया हण्डौर का मान
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
लालगंज रिपोटर संदीप मिश्र( राहुल )
15/07/2020
सगरा सुन्दरपुर , प्रतापगढ़ । कहते है मन मे हौसला व लगन हो तो मंजिल किठिन नही होती और न ही दूर । कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जनपद के लालगंज क्षेत्र के हण्डौर पूरे चौरिहन गांव के रहने वाले उत्कर्ष त्रिपाठी ने जिन्होने ने सीबीएस ई के इन्टरमीडिएट के परीक्षा मे 92 प्रतिशत अमन मिश्र 88 प्रतिशत एवं प्रतीक मिश्र 78 प्रतिशत अंक लाकर साबित कर दिया कि ईमानदारी पूर्वक मेहनतकशों के लिए कोई कार्य असंभव नही ।
बच्चों ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को बताया । और विद्यालय के साथ साथ घर पर ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई करने से इतने अंक आ पाए हैं । सीबी एस सी के परीक्षा मे 92 प्रतिशत अंक लाकर सफलता का परचम लहराने व गांव के मान को बढ़ाने को लेकर छात्र उत्कर्ष त्रिपाठी, अमन मिश्र व प्रतीक मिश्र को ,शिक्षक नेता राजेशचन्द्र मिश्र,शिक्षक कुलदीप त्रिपाठी,मोहित त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, शिवम त्रिपाठी , गुलाब चन्द्र मिश्र,शैलेन्द्र त्रिपाठी,विवेक त्रिपाठी,आमोद त्रिपाठी, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके नित प्रति उन्नति करने का ग्रामीणों व परिवारीजनों ने दिया आशीर्वाद ।
Comments