रकबे के अनुसार किसानों को यूरिया न मिलने से बरबाद हो रही है धान की फसल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 August, 2020 13:32
- 1042

प्रतापगढ़
31. 08. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
रकबे के अनुसार किसानों को यूरिया न मिलने से बरबाद हो रही है धान की फसल
प्रतापगढ़ जनपद में किसानों और साधन सहकारी समिति के सचिवों के लिए बवाल का कारण बना नया शासन का फरमान।नए फरमान के कारण किसानों और सचिवों में यूरिया के लिए हो रहा है बवाल। यूरिया वितरण के दौरान किसानों और सचिवों में हो रही है प्रतिदिन किचकिच।नए फरमान के अनुसार प्रत्येक किसान को नही मिल रही है दो बोरी से अधिक यूरिया।
नए फरमान को अमली जामा पहनाने में सचिवों और किसानों में यूरिया वितरण के दौरान हो रही है प्रतिदिन झड़प। ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है किसानों के लिए दो बोरी यूरिया। रकबे के अनुसार किसानों को यूरिया न मिलने से बर्बाद होने की कगार पर है किसानों की धान की फसल।यूरिया न मिलने से मानक अनुरूप धान में यूरिया का नही कर पाएंगे किसान छिड़काव,जिससे प्रभावित हो जाएगी धान की फसल।
किसानों के हितों की दुहाई देने वाली सरकार में यूरिया पर दो बोरी से अधिक पर प्रतिबंध लगाने से किसानों में फैला सरकार के प्रति आक्रोश।
Comments