शायद किसी बडे़ हादसे के इंतजार में है रानी गंज पुलिस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 September, 2020 12:47
- 782

प्रतापगढ
20.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है रानीगंज पुलिस
प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना अंतर्गत चंडी गोविंदपुर में जहां पर लगातार एक महीने से गरीब महिला का उत्पीड़न दबंगो व भू माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक जिला अधिकारी सभी शीर्ष अधिकारियों से लेकर थाने तक का चक्कर काट रही है पीड़ित महिला भू माफिया और दबंगों के आगे बौना नजर आ रहा पूरा पुलिस महकमा। पीड़ित गरीब महिला की जेसीबी से घर गिरा देने का चल रची जा रही है साजिश।अगर प्रतापगढ़ का पुलिस प्रशासन न जागा तो हो सकती है बड़ी घटना।क्या बड़ी घटना के इंतजार में है रानीगंज थाने की पुलिस। किसी बड़े राजनेता का हाथ होने के कारण नहीं सुन रही है प्रतापगढ़ की पुलिस।चंडी गोविंदपुर के बगल गांव बुढौरा के आपराधिक किस्म के लोग पीड़ित महिला का जेसीबी से घर गिराने की कर रहे हैं साजिश गांव का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की चल रही पूरी साजिश।समय रहते पुलिस न करेगी कार्यवाही तो हो सकता है खून-खराबा।
Comments