पत्रकार को गाली देने व जान से मारने की धमकी देने वाला युवक पुलिस की पकड़ से दूर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 October, 2020 12:24
- 588

प्रतापगढ
24.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पत्रकार को गाली देने व जान से मारने की धमकी देने वाला युवक अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।
प्रतापगढ जनपद के संग्राम गढ थाना क्षेत्र के रमईपुर निवासी पत्रकार को गाली देने वाला हकला युवक को पकड़ने में शिथिल हुई संग्रामगढ़ पुलिस।रमईपुर गांव के वरिष्ठ पत्रकार को फोन पर गाली और जान से मारने की धमकी देने वाला जबान से हकलाने वाला युवक अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पत्रकार महेंद्र शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है , संग्रामगढ़ पुलिस।चार दिन पहले 20 अक्टूबर को अवसानगंज रमई पुर के एक अति वरिष्ठ पत्रकार खेत मे कुछ काम कर रहे रहे थे, तभी उसी समय क्षेत्र के एक नेता की तरफदारी करते तुतलाने वाला युवक ने भद्दी भद्दी फ़ोन पर गालियां दी थी।जिसे आजतक संग्रामगढ़ पुलिस ट्रेस तक नही कर पाई।बाद में वही हकला युवक ने संग्रामगढ़ से दैनिक आज के पत्रकार महेंद्र शुक्ला से भी अभद्रतापूर्ण ढंग से गाली गलौज किया, कि क्षेत्र के स्थानीय नेता की खबर क्यों लिखा।गाली गलौज देने वाले हकला युवक के खिलाफ महेंद्र शुक्ला के शिकायती पत्र पर संग्रामगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
Comments