राष्टीय पक्षी मोर का हुआ हत्या का शिकार ।
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 2 August, 2020 05:20
- 1002

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 01/08/2020
रिपोर्ट मुकेश कुमार
राष्टीय पक्षी मोर का हुआ हत्या का शिकार ।
कौशाम्बी चायल तहसील के अंतर्गत ग्राम कसेन्दा के साठिया जंगल के पीएचसी में दो मोर जो कि भारतीय राष्ट्रीय पक्षी है। लेकिन उनका सिर काटकर उनको फेक दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है। कि इनकी बलि देकर इनको ठिकाने लगाने की मंशा से इन्हें पीएचसी में फेका गया है ।वन विभाग को जानकारी देने के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुँचे।
Comments