रक्षाबंधन त्योहार में बहनो में छायी मायूसी ।
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 1 August, 2020 16:48
- 1495

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
रक्षाबंधन त्योहार में बहनो में छायी मायूसी ।
जनप्रतिनिधियों व परिवहन विभाग से क्षेत्रीय जनता की अपील चलायीं जाए रोडबेज बसें
कौशाम्बी खास के लगभग सैकड़ो गांव की जनता जिला बनने से तो खुश हुई लेकिन जिला बनने के बाद परिवहन विभाग न तो जनप्रतिनिधियों ने कभी ध्यान नही दिया जिला बने लगभग दो दसक से ज्यादा हो गए लेकिन प्रयागराज से कौशाम्बी
वाया पश्चिम शरीर वाया राजापुर के लिए आज भी प्राइवेट बसों का संचालन होता रहा सवारियों से भरी डग्गामार बसों से मन मानी किराया भी लिया जाता रहा परंतु कोविड 19 (लॉक डाउन) के चलते सभी साधन चलना बन्द हो गये परन्तु इस बार रक्षाबन्धन त्योहार में सरकार द्वारा रोडवेज बसों का संचालन तो हो गया परन्तु इस ऐतिहासिक स्थल कौशाम्बी में एक भी रोडवेज बस नही आती सभी लोग प्राइवेट बसों पर निर्भर है ।
*परिवहन विभाग व उच्च अधिकारियों एवं सभी जनप्रतिनिधियों से क्षेत्रीय जनता की मांग है कि रोडवेज बसों का संचालन कर सुविधा दी जाय।*
Comments