उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय मिशन शक्ति का आयोजन

उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय मिशन शक्ति का आयोजन

पी पी एन न्यूज

उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय मिशन शक्ति का आयोजन

पीड़ित महिलाओं को सरकार के योजनाओं के बारे में दी गई जानकारियां

(कमलेन्द्र सिंह)

बिंदकी/फतेहपुर

तहसील परिसर के  सभागार कक्ष में उ.प्र.राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता हेतु राज्य महिला आयोग की सदस्या अनीता सचान ने उपस्थित क्षेत्र के महिला पदाधिकारियों को मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सरकार के योजनाओं का बखान किया। उन्होंने महिलाओं के उत्पीड़न का अंत करने के लिए कहा की महिला आयोग सदैव उनके साथ है।

बुधवार को आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्या अनीता सचान का कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने जी.टी. रोड कैंची मोड़ पर सर्वप्रथम स्वागत करते हुए भारी पुलिस बल के साथ बिंदकी मुख्यालय पहुंचे। लगभग साढ़े ग्यारह बजे जैसे ही सभागार में प्रवेश किया तो उपस्थित महिला आयोग के सभी पदाधिकारियों ने खड़े होकर तालियों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान पंडित सोहनलाल द्विवेदी बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत व प्रेरणा गीतों के साथ उनका आभार व्यक्त किया।

श्रीमती सचान ने सर्वप्रथम उपस्थित लोगों से परिचय किया और मिशन शक्ति का महत्व क्या है तथा योगी सरकार द्वारा दिए गए योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं के विरुद्ध किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा/उत्पीड़न सम्बन्धी समस्याओं, महिलाओं के शोषण, दहेज उत्पीड़न/दहेज हत्या, बलात्कार एवं यौन हिंसा से पीड़ित, एसिड अटैक आदि के विषय में विधिक जानकारी दी और बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उक्त के विषय में त्वरित कार्यवाही के साथ निःशुल्क कोर्ट के माध्यम से व्यवस्था दी है जिसे क्षेत्र के ग्रामीणांचलों तक इसकी जानकारी पहुंचाना जरूरी है ताकि कोई भी पीड़ित महिला ऐसी सुविधाओं से वंचित न रह सके और निर्भीक होकर अपना जीवन यापन कर सके।

कहा कि महिलाओं को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए, स्वविवेक का इस्तेमाल करना चाहिए तथा जरूरत पड़ने पर पुलिस का सहारा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराधी द्वारा किए गए अपराध को बर्दाश्त करना अपराध को बढ़ावा देना है इसलिए महिलाएं आत्मबल को मजबूत करके अपराध और अपराधी के खिलाफ खड़े होना चाहिए, ऐसा न करने पर अपराधी के हौसले और बढ़ते हैं जिससे वह बड़ी अपराधिक घटना का कारण बन जाता है। महिला आयोग की सदा मंशा यही रहती है कि पारिवारिक मामले आपस में ही सुलझ सके ताकि परिवार को बिखरने से बचाया जा सके।

उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए वूमेन पावर लाईन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, आपातकालीन 112 नंबर का सहारा लेने पर सुझाव व्यक्त किए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह, क्षेत्राधिकारी योगेंद्र मलिक, अधिशाषी अधिकारी निरुपमा प्रताप सिंह व क्षेत्र की समस्त महिला आयोग की पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *