श्रम विभाग के दर्जा प्राप्त मंत्री ने कुण्डा में दी "राजा भइया "को चुनौती
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 September, 2020 21:52
- 805

प्रतापगढ़
24.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
श्रम विभाग के दर्जा प्राप्त मंत्री ने कुण्डा में दी "राजा भइया" को चुनौती
प्रतापगढ़ के कुंडा पहुचे श्रम विभाग के दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला ने दी सूबे के बाहुबली नेताओ में शुमार राजा भइया को चुनौती। राजा भइया के गढ़ में कलराज मिश्र के बाद एक बार फिर सुनील भराला ने राजा भइया पर बड़ी कार्यवाई की कही बात। मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और राजा भइया पर होगी बड़ी कार्यवाई। सुनील भराला ने कार्यकर्ताओं को किया आश्वस्त, बताया उत्तर प्रदेश में गैंगेस्टर अपराधियों पर जो गुंडागर्दी और अराजकता करके प्रॉपर्टी कमाई गई थी, ऐसे हजारों माफिया डॉन की दो सौ छियासठ करोड़ की प्रॉपर्टी अब तक जब्त की गई है। हजारों माफिया डॉन जेलों के अंदर ठोके गए है। मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और राजा भैया जैसे माफियाओं पर शिकंजा कसने के काम भाजपा की सरकार कर रही है। माफिया, अपराधी और गुंडे को किसी भी प्रकार की छूट नही दी जाएगी। माननीय योगी आदित्यनाथ जी जो लक्ष्य सूबे में सुशासन लागू करना, गरीबो व श्रमिको को लाभ पहुचाना, उत्पीड़न करने वालो, भूमाफियाओं पर नकेल कसना ये भाजपा के मुख्य एजेंडे में है। मुख्यमंत्री जी की इच्छाशक्ति है चाहे जितना प्रभावशाली हो, बलशाली हो, बाहुबली हो उसके द्वारा अराजकता, कानून की अवहेलना बर्दास्त नही की जाएगी।
Comments