लोकनिर्माण विभाग भट्ठे की घटिया ईंट से कर रहा है सड़कों को गड्ढा मुक्त
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 September, 2020 11:58
- 655

प्रतापगढ़
25. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
लोक निर्माण विभाग भट्ठे की घटिया ईंट से कर रहा है सड़कों को गड्ढा मुक्त।
प्रतापगढ जनपद के रानीगंज तहसील अंतर्गत बीरापुर बाजार जिसे पूर्व मे विधान सभा क्षेत्र से नवाजे जाने वाला प्रसिंद्ध स्थान के लिए मुसीबत इस कदर बढ़ गई है कि लोक निर्माण विभाग के रोड पर चक्ती का आलम दिखाई दे रहा है, ऐसे में यदि भठ्ठे न होते तो सरकारी तंत्र के लिए समस्या पैदा हो जाती! कहने को तो बहुत कुछ है , यहां तक की शासन का फरमान है कि सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाये लेकिन उसी का उल्टा देखने को मिल रहा है । कुछ ही महीने पहले ही ठेकेदारी से लोकनिर्माण विभाग की रोड बनाई गई है, परंतु आज वही सडक गड्ढों मे तब्दील हो चुकी है, आने जाने वालों एवं ग्रामीणों की माने तो इसी रोड पर सांसद, विधायक,व छोटे बडे अधिकारियों की सफारी, इनोवा गाडी भी आती जाती रहती है पर किससे होगा समस्या का हल ! यदि भट्ठे न होते तो तालाब बनती ये सडक, नहाने आते पशु पक्षी, किससे होगी उम्मीद पूरी,यह है ग्रामीणों की हकीकत है।
Comments