प्राथमिक विद्यालय बारों में शिक्षकों द्वारा सरकार की मंशा पर फेरा जा रहा है पानी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 August, 2020 08:18
- 891

प्रतापगढ़
21. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्राथमिक विद्यालय बारों में शिक्षकों द्वारा सरकार की मंशा पर फेरा जा रहा है पानी ।
मामला बीआरसी सुन्दरगंज के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारों का है जहां आए दिन अध्यापक नदारद रहते हैं!प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय क्षेत्र के बारौं के विद्यालय में कहने को तो इन दोनों विद्यालयों में पांच अध्यापक कार्यरत हैं लेकिन दो अध्यापक नियमित आते हैं बाकी तीन अध्यापक केवल हस्ताक्षर बनाने आते हैं।और प्रधानाध्यापक भी हैं नदारद रहते हैं।लोगो ने बताया कि जब आते भी हैं तो अध्यापक 10 बजे जब देश के भविष्य को संवारने वाले कर्णधारों की यह स्थिति है तो समझा जा सकता है कि भारत अब किस रास्ते पर जाने वाला है!
एक तरफ जहां भारत सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत 'पढ़ेगा इंडिया-बढ़ेगा इंडिया' जैसे टैग देकर करोड़ों रुपये प्रचार प्रसार में ख़र्च कर रहा है ताकि भारत के भविष्य के खेवनहार नौनिहालों को शिक्षा मिल सके लेकिन वहीं दूसरी ओर जिनको यह जिम्मेदारी दी गई है वह अपनी शिथिल रवैया से सरकार की इन योजनाओं पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं!जी हां जमीनी हकीकत यही है कि शासन द्वारा परिषदीय विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाने के लिए लाखों का बजट विद्यालयों में मुहैया कराया जाता है।
विद्यालयों के विकास के लिए कंपोजिट ग्रांट दी जाती है। इसके पीछे मकसद परिषदीय विद्यालयों की दशा में बदलाव हो और बच्चों को उच्चकोटि की शिक्षा मिल सके। परन्तु कुछ शिक्षक सरकार की सारी योजनाओं पर पानी फेरने के साथ ही नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
Comments