डेढ़ सौ वर्षों का पुराना मंदिर का कराया जा रहा पुनः र्निर्मा

डेढ़ सौ वर्षों का पुराना मंदिर का कराया जा रहा पुनः र्निर्माण
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
बिहार प्रतापगढ़-बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार के रामदास पट्टी में स्थित हिंदू नगर में एक डेढ़ सौ वर्ष पुरानी शिव मंदिर है जिसमें हर वर्ष क्षेत्र के सभी लोग श्रावण मास में भव्य जलाभिषेक करते हैं।यह मंदिर का निर्माण डेढ़ सौ वर्ष पूर्व बाबा गोसाई के पूर्वज गंगन वीर दास बाबा ने निर्माण कराया गया था और बाबा ने वही पर जिंदा समाधी ले लिया था।लेकिन कुछ कारण के वजह से वहाँ पर मंदिर का घेराव नहीं करवा पाए थे पर जगह बहुत थी।बाबा के समाधी लेने के कुछ वर्षो बाद ही लोगो ने वहाँ पर अवैध कब्जा कर के घर बनाना चालू कर दिया।और यह मंदिर के पास अवैध निर्माण को देखते हुवे क्षेत्र के ही युवा समाजसेवी अनिल सिंह उर्फ "पप्पू सिंह" के देखरेख में मंदिर का निर्माण पुनः कराया जा रहा है।और इस मंदिर का कार्यभार संजय सिंह,राजेश साहू,सुरेश मोदनवाल,सन्नी सिंह,उमेश मोदनवाल,प्रमोद सिंह,बब्लू सिंह,श्री सरोज,राजेश केसरवानी,राजू केरवानी,रामसुमेर सरोज,सुकुरु सरोज, सुरजीत प्रजापति आदि लोगो के निगरानी में कराया जा रहा है।
Comments