प्रतापगढ़ में ठेके -पट्टे पर संचालित होता है अपराध, गैंग रेप में एक दूसरे को फंसाने के साजिश का पर्दाफाश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 August, 2020 08:45
- 687

प्रतापगढ़
24. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में ठेके-पट्टे पर संचालित होता है अपराध -गैंगरेप में एक -दूसरे को फ़ंसाने के साजिश का पर्दाफाश
युवक को गैंगरेप में फ़साने के लिए महिला ने ली थी लाखों रुपये की सुपारी !फतनपुर पुलिस ने सख्ती से की पूछताछ तो गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुँची फ्राड महिला टूट गयी,मोबाइल से कई ऑडियो हुए बरामद,युवक को फ़साने के बजाय व्यापारी के खिलाफ ही गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराने पहुच गयी फ्राड महिला,इलाके के व्यापारी और महिला के बीच रेप डील बात-चीत का ऑडियो वायरल,कुछ दिनों पहले इलाके के युवक पर व्यापारी के बेटो को गैंगरेप में फ़साने की थी चर्चा,फ्राड. महिला,व्यापारी,युवक,समेत क्या सभी को सबक सिखाएगी पुलिस,फतनपुर थाना इलाके में गैंगरेप में फ़साने वाली महिलाओं का चल रहा पूरा गैंग,बड़ा सवाल --- क्या फर्जी गैंगरेप संचालित करने वाली गैंग को जेल भेजेगी पुलिस।
Comments