अधिकारियों की मिलीभगत से विद्यालय नहीं आते प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 September, 2020 14:13
- 1740

प्रतापगढ़
18. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
अधिकारियों की मिलीभगत से विद्यालय नहीं आते प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक
प्रतापगढ़ जनपद के विकास खंड संडवा चंडिका के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर के प्रधानाध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से विद्यालय नहीं आते शिक्षक । शिक्षक स्कूल हफ्ते में 1दिन या 2 दिन आते हैं प्राथमिक विद्यालय जलालपुर के दबंग प्रधानाध्यापक नहीं सुनते हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ का कहना। प्रधानाध्यापक का कहना है कि नहीं है मुझे किसी का डर, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ के संज्ञान लेने पर प्रधानाध्यापक स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों को फोन करके बुला कर रजिस्टर पर करवाता हैं हस्ताक्षर, स्कूल न आने का शिक्षकों का लेते हैं ठेका।
खंड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से होता है खेल, ऐसे कई विद्यालय हैं विकासखंड संडवा चंडिका क्षेत्र में जहां से गायब रहते हैं शिक्षक और शिक्षिका, नहीं होती उन पर कोई कार्रवाई, क्योंकि भ्रष्टाचार में लिप्त है पूरा प्राथमिक शिक्षा का कुनबा। नहीं है किसी को किसी का डर, शिकायत करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी के पास फोन करने पर नहीं उठाते हैं फोन ।क्योंकि उन्हीं के नाक के नीचे होता है सब खेल।
सूत्रों की माने तो स्कूल न आने का लिया जाता है ठेका।जिसके एवज में विद्यालय न आने वाले शिक्षक करते हैं अधिकारियों का जेब गर्म ।यही कारण है कि लोग अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में नहीं चाहते पढा़ना।आखिर कैसे होगा प्राथमिक शिक्षा में सुधार ।
Comments