पीआरडी में भर्ती हेतु कोई भी युवक /युवती भ्रमित होकर अराजकतत्वों को किसी भी प्रकार का अभिलेख न दें।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 August, 2020 18:21
- 698

प्रतापगढ़
14. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
पीआरडी में भर्ती हेतु कोई भी युवक/युवती भ्रमित होकर अराजकतत्वों को किसी भी प्रकार का अभिलेख न दें।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने अगवत कराया है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा जनपद के युवाओं/युवतियों को पी0आर0डी0 में भर्ती हेतु भ्रमित किया जा रहा है, जबकि वर्तमान समय/स्थिति में कोई भी इस तरीके की पी0आर0डी0 से सम्बन्धित भर्ती शासन/महानिदेशालय स्तर से जारी नही की गयी है। उन्होने अपील करते हुये कहा है कि कोई भी युवक/युवती भ्रमित होकर कतिपय अराजकत्वों को किसी भी प्रकार का अपना अभिलेख भर्ती हेतु उन्हें न दें। शासन/महानिदेशालय द्वारा भर्ती के सम्बन्ध में जो भी दिशा निर्देश प्राप्त होगें उसकी सूचना जनपद के समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित करायी जायेगी।
Comments