मूरतगंज में प्रशासन हुआ सख्त , निर्धारित समय तक ही खुली दुकाने

मूरतगंज में प्रशासन हुआ सख्त , निर्धारित समय तक ही खुली दुकाने

Prakash Prabhaw News


मूरतगंज में प्रशासन हुआ सख्त , निर्धारित समय तक ही खुली दुकाने


कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद अभी तक कोरोना संक्रमण से मुक्त है । लेकिन पडोसी जनपदों में मिल रहे संक्रमण से  प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही नही बरतना चाह रहा है ।कोखराज थाना मूरतगंज बाजार में भी प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है । यहां भी अब दुकानों को खुलने के समय में भी पाबंधी लगा दी गयी है  मूरतगंज बाजार में  कसिया रोड़,  भरवारी रोड़ , पल्हाना रोड़, पर लगभग 400 दुकाने छोटी व बडी मिलाकर है,  जिसमे सोमवार तक तो मेडिकल स्टोर , फल सब्जी किराना  भंडार , दूध कि दुकाने सुबह 10 बजे से 3 बजे तक और  8बजे रात तक मेडिकल स्टोर खुली रहती थी । जिससे बेवजह बाज़ार में  भीड़ भाड बढ जाती थी ।

मूरतगंज मे लोग बार बार लाक डाउन का पालन करने मे लापरवाही बरत रहे थे,  जिसको गम्भीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कड़े रूख अपनाते हुए मूरतगंज को वनवे कर दिया और मूरतगंज के सभी दुकानदारो को हिदायत दी कि आप लोग लाक डाउन का पालन आवश्य करे और सुबह 10 बजे से 3 बजे दिन तक ही मेडिकल स्टोर सहित सभी आवश्यक दुकाने खुलेगी। 

थाना कोखराज प्रभारी निरीक्षक के आदेश का अनुपालन करते हुए सभी दुकानदारो ने 3 बजे दुकान बंद कर दिया और आदेश का अनुपालन कर रहे है । 

चौकी प्रभारी मूरतगंज सुबेदार बिन्द एवं लेखपाल लोकनाथ पान्डेय ने सभी सम्भ्रात नागरिको और दुकानदारो से अपील करते हुऐ चेतावनी दी कि आप लोग पुलिस व प्रशासन का सहयोग करे बिना वजह घर से बाहर न निकले। बिना कारण सड़क पर कतई न दिखाई दो वर्ना कार्यवाही के लिए तैयार रहे ।

 प्रतिदिन मूरतगंज मे थाना प्रभारी कोखराज के निर्देशन मे पुलिस चौकी प्रभारी मूरतगंज वाहन चेकिगं करते हुए दोपहिया 

चार पहिया वाहनो को नियमित रूप से चेकिगं करवाते हुए चलान कर लाकडाउन का पालन कराने का प्रयास लगातार 20 घंटे कर रहे है जिसके कारण स्थानीय पुलिस  प्रशासन कि मेहनत रंग लाई और मूरतगंज,  कसिया,  इमामगंज हर्रायपुर , बजहा मे  सन्नाटा पसर गया । तहसील चायल क्षेत्र के मूरतगंज इलाके मे लाकडाउन का पालन 100% प्रतिशत कराया जा रहा है ।  जो काबिले तारीफ है लेकिन कुछ लोग बेवजह सड़क पर निकल कर पुलिस को कार्यवाही के लिए विवष कर रहे है जिनका बिना रोक टोक के चलान होना और पीठ गरम होना जरूरी हो गया है । 

अब मूरतगंज मे बिना काम के बगैर कारण के दोपहिया वाहनो और घुमक्कड़ लोगो कि खैर नही है स्थानीय पुलिस के कड़े रूख के कारण मूरतगंज आने के लिए लोगो को हजार बार सोचना पड़ रहा है इसी लिए तो मूरतगंज मे यह कहावत फिट बैठ रही है कि पुलिस के हरकत मे बरकत है। लाक डाउन का पालन करे, पुलिस का सहयोग करे, स्वास्थ रहे ।

कोरोना हारेगा तभी भारत जीतेगा।


रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *