प्रकाश प्रभाव न्यूज का हुआ असर ग्राम प्रधान ने तुरंत अधूरा कार्य कराया पूरा ग्रामीण हुये गद गद।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
प्रकाश प्रभाव न्यूज का हुआ असर ग्राम प्रधान ने तुरंत अधूरा कार्य कराया पूरा ग्रामीण हुये गद गद।
जनपद अमेठी के तहसील तिलोई क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा कूरा के नारायनपुर गांव का एक मामला प्रकाश में आया था जहां ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजे का कार्य किया जा रहा था जिसे ग्राम प्रधान द्वारा अपनी मन मर्जी से अधूरा कार्य छोड़ दिया था वहीं मौजूद ग्रामीण लोगों की सूचना पर प्रकाश प्रभाव न्यूज चैनल की टीम ने जा कर निरीक्षण किया और लोगों कि समस्या को लेकर प्रशासन के सामने रखा जिसका का असर दुसरे दिन सुबह ही लोगों को देखने को मिला ग्राम प्रधान ने अधूरा कार्य पूरा करया वहीं मौजूद ग्रामीण लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी वहीं मौजूद ग्रामीण लोगों ने प्रकाश प्रभाव न्यूज चैनल को धन्यवाद दिया।
संवाददाता मोहम्मद सलीम
Comments