जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 66 हाट-स्पष्ट क्षेत्र को किया प्रतिबंध से मुक्त

जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 66 हाट-स्पष्ट क्षेत्र को किया प्रतिबंध से मुक्त

प्रतापगढ

18.09.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 66 हॉट-स्पाट क्षेत्र को किया प्रतिबन्ध से मुक्त


कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु 66 हॉट स्पाट क्षेत्र क्रमशः गुदड़ी मोहल्ला डेरवा, कन्या पाठशाला के पास बीबीपुर पट्टी, नई कालोनी रूपापुर, आजाद नगर केपी कालेज के पीछे, जेल रोड अचलपुर अर्बन क्षेत्र, सण्डौरा हरिहरगंज शिवगढ़, तिलौरी पूरे शुक्लान कुण्डा, 138 भदरी हाउस अस्पताल वार्ड, बड़ी चकिया मौली कुण्डा, बुढ़िया देवी मन्दिर के पास, टिकैतिनपुर मछेहा हरदोपट्टी, काशीराम कालोनी जोगापुर, सदहा आसपुर देवसरा, बरचौली पूरेढकवा, दहिलामऊ दक्षिणी चन्दिका माता मन्दिर के पास, गजरिया पट्टी, पिपरी ढाढर आसपुर देवसरा, सदहा पट्टी, जामताली रानीगंज, पुराना कुण्डा बेतीरोड कुण्डा, दरियापुर कोट पूरे गोसाई, संसारपुर शिवगढ़, मादीपुर बाबूगंज लालगंज, विसहिया फूलमती, बरना लालगोपालगंज बिहार, करनपुर 39 इन्द्रप्रस्थ सेनानी नगर, कन्धई लालाबाजार कालाकांकर, शक्तिनगर शुकुलपुर दहिलामऊ, शिवनाथ भवन भंगवा चुंगी, चिलबिला चौराहा, अष्टभुजा नगर, अलका आटोमोबाइल के पीछे कटरा रोड बलीपुर, राजापाल टंकी के सामने गली में पल्टन बाजार, नूर मस्जिद गली करेंटी रोड, दशरथपुर पट्टी, पुरानी पट्टी वार्ड नं0-2 पट्टी, राय असकरनपुर आर0एस0एम0पी0 डिग्री कालेज बाबागंज, लोकैयापुर बाबागंज, अजन्ता स्टूडियो के पास तहसील रोड लालगंज, ढेकहा डेरवा बाबागंज, पंजाबी कालोनी बलीपुर, पूरेनोती लालगंज अझारा, मकान नम्बर 22 पुराना कुण्डा, खरवई सरायराजा कुण्डा, पूरेबेदुआ अफीम कोठी विकास भवन, बुदौरा जामताली, चन्दीपुर जामताली, मकन्दूगंज कोतवाली के पीछे सदर, सिविल लाइन बस अड्डे के पास, बकोल संग्रामगढ़, संग्रामपुर किला पूरेगुरू सदर, गोड़े नहर के पास, पाइकगंज परियावां, बाबूपुर कनावा कुण्डा, पूरेकालू सिंह का पुरवा बौलिया संग्रामगढ़, श्याम बिहारी गली, भिखनापुर, विन्ध्यासिंह का पुरवा पूरे नारायण दास सांगीपुर, श्रीराम चौराहा के पास कचेहरी रोड, जोगापुर कामटेक कम्प्यूटर के पास, बलीपुर सी0एट0 टायर एजेन्सी के बगल गली, गांधीनगर कुण्डा, अतरसण्ड मंगरौरा, चिलबिला चौराहा माधोगंज, भैसना पूरे गोसाई शिवगढ़ रानीगंज एवं लरू कुण्डा को जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अस्थाई रूप से 14 दिनों तक सील किया था। इन 66 हॉट स्पॉट क्षेत्रों के 14 दिवसीय कन्टेनमेन्ट की अवधि पूर्ण हो चुकी है और वहां पर कोई कोरोना पाजिटिव केस तथा कोविड-19 परिलक्षित लक्षण का कोई व्यक्ति नही पाया गया है ऐसी दशा में जिलाधिकारी ने इन 66 हॉट-स्पाट क्षेत्रों पर लगाये गये प्रतिबन्ध को समाप्त कर दिया है और निर्देशित किया किया है कि इस क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखते हुये शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन करते हुये निर्धारित समय तक दुकानें तथा सामान्य गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *