समाज सेवी ने दी पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 September, 2020 07:49
- 612

प्रतापगढ़
20. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
समाजसेवी ने पीडित परिवार को दी आर्थिक मदद ।
प्रतापगढ़ जनपद के लक्ष्मण पुर ब्लाक के शमसेर गंज बाजार निवासी राजेश पटवा के दो बेटे आर्यन और शिवाय की बस से कुचल कर मौत होने के बाद उसकी पत्नी प्रेम कुमारी की मानसिक स्थिति भी ठीक न होने से तथा इन दिनों और भी आर्थिक रूप से बेहद कमजोर जो कभी चूरन, चना ,लाई लेकर आस पास के स्कूलो मे जाकर बेचा करता था और लॉक डाउन मे उसकी गृहस्थी की गाड़ी बडी मुश्किल से चल रही है इसकी सूचना जब सगरा सुन्दर पुर के रहने वाले समाज सेवी संजय शुक्ल को मिली तब उनका का हृदय द्रवित हो गया और उन्होने फैसला लिया की उस परिवार को कुछ न कुछ मदद किया जाय शनिवार को वह अपने साथियों के साथ शमसेर गंज बाजार जाकर पीडित राजेश पटवा और उसकी पत्नी प्रेम कुमारी को पाँच हजार रुपये की नकद आर्थिक मदद की और इस दुखद घड़ी मे ढाँढस बंधाते हुए कहा कि मानवता के नाते हमारा कर्तव्य है जिसे हमने निभाया जब जरुरत पड़ेगी तब और भी मदद करने को तैयार रहूंगा । उन्होने समाज के प्रतिनिधियों और समाज सेवियो को मदद करने के लिये आगे आने की अपील की ।इस मौके पर राकेश तिवारी ,शोभा देवी ,हरिवंश शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे ।
Comments