लखनऊ के चौकी प्रभारी मवइया राम सुधार यादव ने दि इंसानियत की मिसाल

Prakash prabhaw news
लखनऊ
लखनऊ के चौकी प्रभारी मवइया राम सुधार यादव ने दि इंसानियत की मिसाल
एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा के दिशा निर्देश पर काम करने वाले चौकी प्रभारी मवइया राम सुधार यादव ने दिया इंसानियत की मिसाल। लॉक डाउन के दौरान दूर दराज फशे श्रमिक जो महारास्ट्र से पैदल चलके आए आलमबाग के मवइया क्षेत्र में । जिनको चौकी प्रभारी मवइया राम सुधार यादव ने अनजान 16 श्रमिकों को देख कर उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वो बहुत भूखे थे जिनके पास खाने के लिए पैसे भी नही थे। चौकी प्रभारी मवइया राम सुधार यादव ने उनकी बातों को सुनके उनको भर पेट खिलाया खाना । साथ मे उन 16 श्रमिकों को उनके निवाश जाने के लिए कुछ पैसे भी दिए और उनको पारा भेजा जंहा से वो आपने इस्थान भेजे गए।
रिपोर्टर शादाब आलम
Comments