पुलिस ने खाकी को किया शर्मसार, महिलाओं, बच्चों पर भांजी लाठियां
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 October, 2020 08:37
- 570

प्रतापगढ
04.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस ने खाकी को किया शर्मसार, महिलाओं, बच्चों पर भांजी लाठियां।
प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भंगवा में पुलिस ने एक बार फिर किया खाकी को शर्मशार। पुरुषों, महिलाओं और मासूम बच्चे को भी बनाया निशाना। लाठियों और गलियों से जमकर नवाजा।भंगवा गांव के धर्मेंद्र सरोज का पड़ोसी कुलश्रेष्ठ प्रजापति से जमीन का विवाद था। राजस्व कर्मियों की कई बार की नापजोख के बावजूद विपक्षी नहीं हुए संतुष्ट तो पुलिस का लिए सहारा। विवाद की सूचना पर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने भाजी लाठियां।पुलिस की लाठियो से कई लोग घायल हो गए हैं।
Comments