06 अक्टूबर को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपेगा ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 October, 2020 20:24
- 528

प्रतापगढ
01.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
06 अक्टूबर को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री को सम्बोधित सौंपेंगा ज्ञापन
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश के सभी सम्मानित साथियों को सादर अवगत कराना है कि प्रदेश में आए दिन पत्रकारों पर जानलेवा हमले, उत्पीड़न, हत्या और पुलिस प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमें लिखे जाने की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे में केन्द्रीय कार्यकारिणी के निर्देशन में प्रांतीय संगठन ने निर्णय लिया है कि आगामी छः अक्टूबर 2020 दिन मंगलवार को पूरे प्रदेश में एक साथ एक ही ज्ञापन तहसील, जिला, मंडल एवं प्रदेश कार्यसमिति द्वारा शासन को भेजा जाए। प्रदेश कार्यसमिति के जो पदाधिकारी जिस जिले में हैं वहीं अपना योगदान दें। सभी साथी संगठन द्वारा तैयार किए गए ज्ञापन को अपने लेकर पैड पर प्रिन्ट कर अपने साथियों के साथ सौंपे। ज्ञापन देते समय अपनी शक्ति और संख्या का प्रर्दशन भी करें।उक्त आशय की जानकारी संगठन के प्रांतीयअध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने सभी पत्रकारों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में ज्ञापन देने के समय अपनी उपस्थिति दर्ज करायें।
Comments