प्रवासी मित्र का क्षमता वर्धन प्रशिक्षण का आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 September, 2020 08:34
- 837

प्रतापगढ़
17. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रवासी मित्र का क्षमता वर्धन प्रशिक्षण का आयोजन।
भारतीय प्रवासियों के साथ होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए जनपद प्रतापगढ़ व सुल्तानपुर मे तरुण चेतना द्वारा सुरक्षित व वैध प्रवास संचालित किया जा रहा है। तरुण चेतना के सभागार मे प्रवासी मित्रो का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण देकर प्रवासी मित्रों का क्षमता वर्धन किया गया रिसोर्स पर्सन के रूप में विकसित किया जा रहा है। जो इच्छुक प्रवासियों को ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन, रजिस्टर्ड भर्ती एजेंट से वीजा लेने व वीजे की जांच करवाने में मदद करेंगे। जिससे धोखाधड़ी पर रोक लगाई जा सके। प्रशिक्षण के दौरान सेफ एंड फेयर माइग्रेशन परियोजना के पीसी डॉ अच्छेलाल बिन्द ने बताया इच्छुक प्रवासियों को एन आर ई बैंक खाता, प्रवासी भारतीय बीमा योजना करा कर विदेश जाना चाहिए। इसी क्रम में सफीक अंसारी ने प्रवासी भारतीय बीमा योजना के अंतर्गत आने वाली इंश्योरेंस कंपनियों अथवा महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना को विस्तार पूर्वक बताया। इसी क्रम में मेहताब खान ने प्रस्थान पूर्व चेक लिस्ट, विदेश में कार्यस्थल की चुनौतियां और रहन-सहन की स्थिति, व्यक्तिगत जिम्मेदारी व विदेश जाते समय क्या करें ,क्या ना करें पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। तरुण चेतना के निर्देशक नसीम अंसारी ने कहा कि हमारा प्रयास सुरक्षित प्रवास सुरक्षित व वैध प्रवास बनाने में प्रवासी मित्र एक मजबूत कड़ी साबित होंगे। परियोजना रहे या ना रहे आप लोग गांव में सदैव बने रहेगे इच्छुक प्रवासी सुरक्षित व वैध प्रवास करने आपका सहयोग रहेगा। जिससे धोखाधड़ी से बचाया जा सकता है। यह बड़ा ही पुनीत कार्य है। प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए आस्क इंडिया से समिता एस पी ओ ने कहा हम सभी बड़े भाग्यशाली हैं जो हमें ऐसे कार्य करने को मिला है। दिल को सुकून मिलता है बड़ा ही पुनीत कार्य है। कार्यक्रम में प्रवासी मित्र अतीकु रहमान, नफीस अहमद, कलामुद्दीन, इलियास अहमद, सलीम शेख, अब्दुल अजीम, तौफीक अहमद, अनवर, बृजलाल, मुजम्मिल, संतोष चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।
Comments