प्रतापगढ़ में हो रहा है दलितों पर अत्याचार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 September, 2020 21:00
- 670

प्रतापगढ़
06. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में हो रहा है दलितों पर अत्याचार ।
--------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के मुआर अधार गंज में दलितों के साथ हो रहा है अत्याचार। दलित की जमीन पर सरकारी नाप जोख होने के बाद जिसमें रानीगंज तहसील के लेखपाल और कानूनगो द्वारा नाप किया गया और फैसला हो चुका था ।उस जमीन पर एक दलित परिवार अपना मेड़ बांध रहा था जिसमें गांव के ही कुछ दबंग लोग जो कि सवर्ण समाज से आते हैं। सवर्णों ने जमकर की पिटाई। दलितों की जिसमें महिला भी घायल हो गयीं।घायलों का मेडिकल उपचार कराने के बजाय रानीगंज थाना की पुलिस लाकर उन्हीं लोगों को बंद कर रखा है दोपहर 12:00 बजे से जिस महिला को चोटे आई है उसका मेडिकल कराना तो बहुत दूर उसके साथ बदसलूकी की जा रही है अभी तक रानीगंज थाना में उसके देवर को बंद कर रखा गया है स्थानीय भाजपा के नेताओं के दबाव में आए दिन दलितों पर अत्याचार हो रहा है रानीगंज थाना में कुछ दिन पहले रानीगंज थाना क्षेत्र कई दलितों का उत्पीड़न हो चुका है लेकिन आज तक दलितों को सुनवाई रानीगंज थाना में नहीं हो सुनवाई क्षेत्रीय भाजपा विधायक के चहेतों के द्वारा नहीं हो रही सुनवाई रानीगंज थाना भ्रष्टाचार के गढ़ में डूबा हुआ है ।एक महिला को आज दोपहर से बैठा कर रखा गया है रानीगंज थाना में जो कि वह महिला घायल हैं उसका मेडिकल व उपचार होने के बजाय उससे बदसलूकी की जा रही है।
Comments