ममता चैरीटेबल ट्र्स्ट ने बुधेश्वरन मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
9 जुलाई 2020
ममता चैरीटेबल ट्र्स्ट ने बुधेश्वरन मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया
गुरुवार को ममता चैरीटेबल ट्र्स्ट ने बुधेश्वरन महादेव मंदिर प्रांगण में मुख्य नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी एवं एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी के साथ बेल, शमी, गूलर, पीपल नीम आदि पेड़ो का वृक्षारोपण कराया।
ममता ट्र्स्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्र ने मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सुन्दरीकरण हेतु नगर आयुक्त एवं उपजिलाधिकारी से आग्रह कर अविलम्ब कार्य प्रारंभ करने को कहा। ममता चैरीटेबल ट्र्स्ट द्वारा चलाये गए खाद्यान वितरण महा अभियान की दोनों उपस्थित अधिकारियों ने मुक्त कंठ से सराहना किया साथ ही अति शीघ्र मंदिर पुनरोद्धार प्रारम्भ करने का आश्वसन दिया।
इस मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक रामशंकर राजपूत, वरिष्ठ पार्षद नागेंद्र सिंह,महेश साहू,ज्योति सिंह, धर्मेंद्र सिंह,राजेश शुक्ला, प्रदीप तिवारी,अनिल रस्तोगी,नवीन,आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
Comments