प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक बने अनुराग आर्य ---संक्षिप्त जीवन परिचय व उनकी कार्यशैली

प्रतापगढ़
18. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक बने अनुराग आर्य , संक्षिप्त जीवन परिचय व उनकी कार्यशैली ।
प्रतापगढ़ जनपद में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात अनुराग आर्य उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली के निवासी हैं। इनका जन्म 10 दिसम्बर 1987 को हुआ । यह 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इनके माता और पिता दोनों ही डॉक्टर हैं।
अनुराग आर्य कक्षा 5 तक गांव के ही स्कूल में ही शिक्षा ग्रहण की।आगे की पढाई इन्होनें देहरादून के आर्मी स्कूल से की है। अनुराग का बचपन से ही स्पोर्ट्स का बहुत शौक था । स्कूल टाइम से ही वह बास्केटबाल और क्रिकेट खेलते रहे और आगे चलकर उन्होंने बास्केटबाल नेशनल लेवल तक खेला । अनुराग आर्य बीएचयू से फिजिक्स आनर्स ग्रेजुएशन कम्पलीट किया उस समय ये प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर रहे थे।
इनके अंदर बचपन से ही खुद को पुलिस की वर्दी में देखने का सपना था ।अनुराग आर्य का दिल्ली विश्वविद्यालय से एमएससी की पढाई के दौरान 2012 में आरबीआई बैंक में मैनेजर पद पर सेलेक्शन हो गया । जिसके बाद उन्हें पढाई बीच में छोड़नी पडी़ थी। वह कानपुर आरबीआई ब्रांच आफिस में अनुराग ने पांच महीने काम किया ।उसके बाद उन्होंने 2012 में सिविल सर्विसेज की परीक्षा दिया और प्रथम प्रयास में ही पास हो गये ।2013में।उनका परिणाम आया और उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़कर 2014 में आईपीएस की 11 महीने की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद चले गये ।2015 में अनुराग को ट्रेनी के रुप में पहली तैनाती गाजियाबाद में मिली ।
यहाँ 5 महीने गुजारने के बाद 2016 में उनकी तैनाती वाराणसी में हो गयी ।यहाँ उन्होंने 16 महीने बतौर सीओ गुजारे।फिर 2017 में उन्हें उसी शहर में बतौर एसपी पोस्टिंग मिल गयी ।जहाँ उन्होंने कभी बैंक मैनेजर के तौर पर काम किया था ।
अनुराग आर्य जहाँ कार्यभार सम्भालते है उनकी कार्यशैली सबसे अलग होती है।जो लोगों को पसंद भी आती है।श्री आर्य पद सम्भालते ही थानों का निरीक्षण करते हैं।और लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हैं।
Comments