पत्रकार की पैतृक आवासीय जमीन को हड़पने की साजिश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 August, 2020 08:31
- 479

प्रतापगढ़
21. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
पत्रकार की पैतृक आवासीय जमीन को हड़पने की साजिश।
-------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार इन्द्र नारायण पाण्डेय "शास्त्री" का पैतृक घर बवलिया वाजियाप्त थाना संग्रामगढ में है। वह वर्तमान में संग्राम गढ़ थाना अन्तर्गत ग्राम रमईपुर में रहकर पैतृक खेती वारी का काम देखते हैं। इस बीच उनके भतीजों आजाद , दिवाकर पुत्र स्व. सुरेश पाण्डेय तथा चचेरे भाइयों अश्विनी , अनिल पुत्र राम लखन पाण्डेय रिहायशी मकान जो गिर गया था ।उसपर जबरिया कब्जा करने के उद्देश्य से एक दूसरे को वादी ,प्रतिवादी बनाकर सिविल न्यायालय कुण्डा में वाद दायर कर मानसिक ,आर्थिक, सामाजिक क्षति पहुंचा रहे हैं तथा भूमि को हड़पने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। भूमि के साथ ही पत्रकार के जान माल के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है।ऐसी स्थिति में शासन -प्रशासन से जान माल की सुरक्षा के लिए पत्रकार ने गोहार लगाया है।
Comments