प्रतापगढ बना अपराध गढ,बेखौफ़ दबंगो ने दिन दहाड़े युवक पर किया जानलेवा हमला
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 October, 2020 08:25
- 675

प्रतापगढ
10.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ बना अपराध गढ़,बेखौफ दबंगों ने दिनदहाड़े युवक पर किया जानलेवा हमला
प्रतापगढ जनपद के संग्राम गढ थाना क्षेत्र के लखपेडा बाजार में शातिर अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर बोला जानलेवा हमला, जहां पर थाना क्षेत्र का अंकुर दुबे बैठा था वहां पर वीरू पांडेय छत्ता का पुरवा, झींगुर, थाना महेशगंज अपने तीन अन्य साथियों के साथ आया और गाली देते हुए पहले तमंचे से हवाई फायरिंग की फिर लोहे की राड से अंकुर की पिटाई करने लगा किसी तरह अंकुर ने भागने की कोशिश की तो उक्त चारों लोगों ने अंकुर को निशाना बनाते हुए कई राउंड फायर किया लेकिन अंकुर बाल-बाल बच गया, जान से मारने में असफल होते देख और बाज़ार वासियों के उस ओर दौड़ने पर हवाई फायरिंग करते हुए सभी बदमाश भाग गए , युवक को गंभीर चोटें आई हैं, सरेआम इस तरह युवक पर गोली चलने से इलाके में दहशत का माहौल, हमलावर शातिर अपराधी बताए जा रहे हैं, बेखौफ हमलावर अभी तक है पुलिस की पकड़ से दूर,अगर नहीं हुई समय पर सख्त कार्रवाई तो हो सकती है युवक की हत्या।
Comments