जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, लॉक डाउन के उल्लंघन पर लगाई फटकार

जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, लॉक डाउन के उल्लंघन पर लगाई फटकार
बावन(हरदोई).
जिलाधिकारी ने बावन क्षेत्र के कई जगहों पर औचक निरीक्षण किया। बाजार बैंक ,गेंहू क्रय केंद्र को देखा तथा जन सेवा केंद्र को नियमों का उल्लंघन करने पर सीज करके एफ आई आर का निर्देश दिया।
सोमवार को अचानक डी एम पुलकित खरे बावन की सदर बाजार पहुंच गए। पहुंचते ही जगह जगह भीड़ लगाए लोगों को खदेड़ा। इसके बाद जमीन पर सब्जी लगाए दुकानदारों को फटकार लगाते हुए लोनार इंस्पेक्टर राजेश रॉय व राजस्व निरीक्षक नवनीत शुक्ला को निर्देश दिया कि सब्जी केवल ठेलिया रोड पर सोशल डेस्टेनसिंग का पालन करते हुए ही बेंची जाए तथा लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जाए।जिलाधिकारी ने बैंकों का भी निरीक्षण किया तथा जरूरतमंदों, किसानों आदि के भुगतान करने के लिए कहा।
बावन में निरीक्षण के बाद डी एम का काफिला जगदीशपुर चौराहे पर पहुंचा तो सोमवंशी डिजिटल इंडिया नाम से जन सेवा केंद्र को सोशल डेस्टिनसिंग का उल्लंघन करने के कारण सीज करने तथा जनसेवा केंद्र के संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। इसके बाद जिलाधिकारी तथा एस डी एम सदर ने नेवरादेव तथा सकरा गांव में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करके क्रय केंद्र प्रभारियों को किसानों को गेंहूँ विक्रय में किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने देने के निर्देश दिए।
हरदोई से अरविन्द मौर्या की रिपोर्ट
Comments