पेड़ काटने के विवाद को लेकर आमने-सामने हुए दो पक्ष देखते ही देखते मचा खूनी संघर्ष

Prakash prabhaw news
पेड़ काटने के विवाद को लेकर आमने-सामने हुए दो पक्ष देखते ही देखते मचा खूनी संघर्ष
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महोखरी गांव मैं पेड़ के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग घायल ।फुलपत्ति राजेश्वर नाथ ने तहरीर देकर आरोपित किया है ।गौरव महेंद्र प्रसाद अरविंद अनुज आदि लोग शीशम का विवादित पेड काट रहे थे मना करने पर दोनों पक्षों मे विवाद बढ गया और देखते देखते एक दूसरे पर हमला वर हो गये जो खुनी संघर्ष का रूप ले लिया दोनो पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध थाने में तहरीर दी ।पुलिस घायलों को इलाज के लिए पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी भेजा।
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
Comments