किसान नेता अपनी हनक में हुए चूर।

किसान नेता अपनी हनक में हुए चूर।


प्रकाश प्रभाव न्यूज

 ब्यूरो इसराफील खान



किसान नेता अपनी हनक में हुए चूर। 


किसान नेता के द्वारा बेशकीमती जमीन पर चल रहा था अवैध निर्माण राजस्व विभाग ने रोक वाया।


किसान नेता की मनगढ़ंत कहानी का शिकार हुआं रिटायर फौजी का परिवार।


अमेठी/तिलोई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन्हौना चौंकी के लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर मौजूद तालाब व भीटा की बेशकीमती जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण के मामले ने तूल पकड़ लिया है।आपको बताते चलें कि पिछली चकबंदी में चकबंदी अधिकारियों की मिली भगत से तालाब व भीटा की बेशकीमती जमीन को दबंगो ने अपने नाम दर्ज कराके करोड़ में बेंच कर मलाई खा कर है वहीं खरीददार किसान यूनियन के प्रदेश सचिव इनामउल्ला अनवी गुर्जर ने करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर अवैध निर्माण भी कर रहे थे। तभी समाजसेवी सबनम बानो ने इसकी शिकायत राजस्व विभाग से कि जिस पर राजस्व विभाग ने एक्सन लेते हुए तत्काल प्रभाव से अवैध निर्माण रोकने के आदेश दिए। जिससे बौखलाए किसान यूनियन के प्रदेश सचिव इनामउल्ला अनवी गुर्जर ने सबनम बानो के पति कलीम अहमद जो लगभग 2 वर्षों से सऊदी अरब में मौजूद हैं व सबनम बानो के देवर कफील अहमद जो लगभग 1 माह से सऊदी अरब में मौजूद हैं व देवर जुनैद अहमद वकील अहमद वा रफ़ी अहमद, फैज़ान अहमद पर मार पीट व गडी तोड़ने का झूटा आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना कमरौली थाने में मुकदमा दर्ज कराकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *