पिकेट ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कान्स्टेबल की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत, साथी गम्भीर

प्रतापगढ
16.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पिकेट ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कान्स्टेबल की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत, साथी गम्भीर।
ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी। प्रतापगढ जनपद के नवाबगंज थाने में तैनात सिपाही अतुल यादव व रामअवतार यादव बुधवार की सुबह लगभग 10.00 बजे ब्रहमौली पिकेट ड्यूटी पर जा रहे थे ।जैसे ही उपरोक्त थाना क्षेत्र के हरदेव नगर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर में उनकी बाइक की टक्कर हो गई जिससे दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को इलाज के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार ले गई जहां पर अतुल यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं राम अवतार का इलाज चल रहा है।थाना नवाबगंज के आरक्षी अतुल कुमार (पीएनओ- 192612223) व आरक्षी राम अवतार यादव (पीएनओ- 182612536) आज दिनांक 16.09.2020 को सुबह के समय करीब 10:00 बजे थाने से ब्रम्हौली बार्डर पर पीकेट ड्यूटी के लिए अपनी पल्सर मोटर साइकिल से निकले। रास्ते में ब्रम्हौली के तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उक्त दोनों आरक्षी गम्भीर रुप से घायल हो गये। दोनों आरक्षियों को इलाज हेतु एन0टी0पी0सी0 अस्पताल ऊंचाहार जनपद रायबरेली लाया गया, इलाज के दौरान एक आरक्षी अतुल कुमार की मृत्यु हो गयी है। दूसरे आरक्षी राम अवतार यादव का इलाज चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी कुण्डा व प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया है, ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments