पत्रकार व राष्ट्रीय हिन्दू संग़ठन के जिला मीडिया प्रभारी रविनाथ दीक्षित को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर।

पत्रकार व राष्ट्रीय हिन्दू संग़ठन के जिला मीडिया प्रभारी रविनाथ दीक्षित को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
अमेठी तिलोई ऑलराइट न्यूज़ के पत्रकार रविनाथ दीक्षित को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल UP33 BL5498 सवार चालक रमेश कुमार रावत [अजय ] s/o सतीश कुमार रावत गांव गंगाशो Raebareli ने मारी जोरदार टक्कर पत्रकार को आई गंभीर चोटें पत्रकार का इलाज तिलोई सीएससी मे चल रहा है मामला थाना मोहनगंज क्षेत्र के निहालसिंह के पुरवा का बड़ीवाली नहर पुल चौराहे का है पत्रकार अपनी साइड से अपने घर की ओर जा रहा था मोटरसाइकिल सवार चालक ने पत्रकार की मोटरसाइकिल को पीछे वाले हिस्से पर जोरदार टक्कर मारदी जिससे पत्रकार बुरी तरीके घायल हो गया तथा पत्रकार को हॉस्पिटलाइज होना पड़ा वहां के लोगों ने पत्रकार को उठाया और उठाकर सी एस सी तिलोई में ले गए वही पर उसका इलाज हुआ और सिटी स्कैन के लिए रायबरेली रेफर किया गया दाहिनी साइड सिर में लगी है चोट दाहिनी साइट कंधे कमर पैर आदि में आई गंभीर चोटे पत्रकार की जान बाल बाल बच्ची।
Comments