पत्रकारों के सम्मान के लिए और उनके हक की लड़ाई में हम सदैव साथ हैं--डॉ जमुना प्रसाद सरोज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 October, 2020 09:29
- 615

प्रतापगढ
12.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पत्रकारों के सम्मान के लिए और उनके हक की लड़ाई में हम सदैव साथ हैं - डा. जमुना प्रसाद सरोज
प्रतापगढ में अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (अपवा) की एक दिवसीय पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रहे डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज व पंकज मिश्रा ने पत्रकार साथियों का हमेशा साथ देते हुए उनके सम्मान और हक की लड़ाई में सदैव तत्पर रहने की बात कही पत्रकार साथियों के लिए सदन में भी पत्रकार के लिए सुरक्षा, मानदेय व सम्मान की बात को लगातार उठाते रहने की बात माननीय विधायक जी ने पत्रकारों के बीच में रखी, उन्होंने कहा कि "पत्रकारों का न तो कोई मानदेय है और न ही उनके सुरक्षा का कोई इंतजाम ।
पत्रकार साथी हमेशा अपनी जान जोखिम डालकर खबरें कवरेज करते हैं, किंतु कोई भी सरकार उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाई । मैं सदन में पत्रकार साथियों के सुरक्षा, बीमा तथा उनके मानदेय की बात पहले भी उठा चुका हूं और आगे भी उनकी हर लड़ाई में आप सबके साथ हूँ और मांग सरकार के समक्ष रखता रहूंगा ताकि जल्द से जल्द पत्रकार साथियों के लिए भी सरकार कोई ठोस कदम उठाए" ।
इस मौके पर अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन न्यूज़ सावन साहिल साहिल समूह के संपादक व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शील गहलोत जी का अभिवादन करते हुए मुख्य अतिथियों ने पत्रकारिता में अपना बेमिसाल योगदान देने के लिए उन्हें साधुवाद के साथ अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस मौके पर अखंड पत्रकार समूह के कई जिलों के पत्रकार साथी मौजूद रहे और एक दिवसीय कार्यशाला में पत्रकारिता से संबंधित जानकारी लिए व उनका भी सम्मान किया गया ।
अपने पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष "अपवा" गहलोत जी ने कहा कि मैं इस समूह को इतनी मजबूती प्रदान करने की कोशिश कर रहा हूं कि आने वाले समय में हमारा हर एक सदस्य मान्यता प्राप्त हो और पत्रकारों के हक की लड़ाई में मैं हर संभव प्रयास करता रहूंगा कि हर पत्रकार सम्मान के साथ ही सुरक्षा व मानदेय भी मिले, मै ये संघर्ष तबतक जारी रखूंगा जबतक हमारी जीत नही हो जाती ।
न्यूज सावन साहिल समय-समय पर अपने स्टूडियो मोहनगंज में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करता रहता है जिससे इससे जुड़े हुए पत्रकार साथियों को सहयोग और जानकारी मिलती रहे।
Comments