पिपरी में दुष्कर्मियों के खिलाफ दर्ज हुआ रेप का मुकदमा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 1 जुलाई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
पिपरी में दुष्कर्मियों के खिलाफ दर्ज हुआ रेप का मुकदमा
पिपरी - इलाके में दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ आखिरकार पुलिस को दुराचार सहित मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करना पड़ा। पांच दिन तक पीड़िता चौकी और थाने का चक्कर काट रही थी। पुलिस के अधिकारियों के फटकार के बाद हरकत में आई पिपरी पुलिस ने यह कार्यवाई किया है।
इलाके के एक गांव की दलित किशोरी 26 जून को खेतों में चारा काटने गई थी। आरोप था कि वहां पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही दो युवकों ने किशोरी को घेर कर बारी बारी से दुराचार किया। विरोध करने पर आरोपी पीड़िता को मारपीट कर धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता की नहीं सुनी गई और उसे थाने से डांट फटकार कर भगा दिया गया। चार दिन तक पीड़िता अपने परिवार के साथ न्याय के लिए चौकी और थाने में पुलिस का चक्कर लगाती रही लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो मंगलवार को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से मुलाकात किया। एसपी ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद पिपरी पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद हरकत में आई पिपरी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुराचार सहित मारपीट का मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।
पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बना रही थी पुलिस
मामले में पीड़िता और उसके परिजनों को चार दिन तक लगातार थाने बुलाकर पिपरी पुलिस समझौता कर लेने का दबाव बनाती रही। इस बात की शिकायत जब पीड़िता ने एसपी से किया तो उनका पारा लाल हो गया।
मामूली धाराओं में किया था चालान
मामले में पिपरी पुलिस ने खेल करते हुए आरोपियो का बचाव कर रही थी। पीड़िता और उसके परिवार पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर आरोपियो के खिलाफ मारपीट की मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया था। अब पुलिस का यह खेल जग जाहिर है।
Comments