पीलीभीत में फटा कोरोना बम ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
पीलीभीत
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
पीलीभीत में फटा कोरोना बम ।
पूरनपुर तहसील में माधोटांडा ब्लॉक के गाँव मे आज सात कोरोना मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कम्प मच गया । बताया जा रहा है सभी सातों मरीज़ महाराष्ट्र से आये थे और माधोटांडा सीएचसी में कोरोन्टाइन किये गए थे वही इन सात लोगों का सैम्पल टेस्टिंग के लिए लैब भेजा गया था जिसकी आज रिपोर्ट पॉज़िटिव आई । आज सुबह भी कलीनगर के रानीगंज में एक युवक की हो चुकी है पुष्टि । कुल मिलाकर आज आठ लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से जिले में हड़कंप मच गया है । प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरनपुर के गाँव प्रसाद पुर में पहुँच गई है ।
Comments