नेताओं ने महापुरुष के मान सम्मान को किया तार-तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 September, 2020 08:36
- 948

प्रतापगढ
29.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नेताओं ने महापुरुष के मान- सम्मान को किया तार-तार।
प्रतापगढ़ में सत्ता के मद में चूर भाजपाइयों को नहीं है अपने महापुरुषों के सम्मान का भान। पं0 दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर कार्यक्रम में मंच के पीछे लगाए गये पोस्टर में महापुरुष को बना दिया दलाल। पोस्टर में पं0 दीनदयाल उपाध्याय को बना दिया पं0 दीन दलाल उपाध्याय लाल रंग से मोटे मोटे अक्षरों में अंकित किया गया नाम और मंच पर विराजमान हैं नेतागण। नेताओ को उनके नाम पर सिर्फ वोटों की दरकार है , नहीं है महापुरुष के मान -सम्मान का ध्यान।नेताओं को बैनर में क्या लिखा गया है शायद उसे पढ़ने के लिए भी नहीं मिला समय।
Comments