सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर जिले के नेताओं ने चलाई साईकिल किया जन सम्पर्क।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर जिले के नेताओं ने चलाई साईकिल किया जन सम्पर्क।
अमेठी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान व समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं समाजवाद के प्रेरणास्रोत छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा की जयंती के मौके पर जिले के समाजवादी पार्टी नेता पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने साईकिल यात्रा निकाल कर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राम उदित यादव की अगुवाई में तहसील तिलोई में साईकिल यात्रा निकाली गई जिसमें जिला सपा नेता छोटे लाल विधानसभा तिलोई की भावी प्रत्याशी मो0 सऊद, पूर्व प्रधान तिलोई शिवसागर यादव,यहिया लेखपाल,राम औतार पूर्व प्रधान जमूरवा, गयाप्रसाद जिला पंचायत सदस्य,जगन्नाथ पुरे लश्करी, विवेक सिंह,नफीस फौजी, आदित्य द्विवेदी आदि साईकिल यात्रा में शामिल रहे। वहीं विधानसभा तिलोई के भावी प्रत्याशी मो0 सऊद ने इन्हौना से रास्ता मऊ तिलोई मोहनगंज होते हुए विशाल साईकिल यात्रा निकाली वहीं सपा नेता छोटे लाल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला वहीं भावी प्रत्याशी मो0 सऊद ने अपनी कसर नहीं छोड़ी मौजूदा बीजेपी विधायक पर निशाना साधते हुए का की कुंभकरण की सरकार अब नहीं चलने वाली यहां के विधायक की गोद में तहसील प्रशासन व कोतवाल मोहनगंज बैठकर कार्य कर रहे हैं ऐसा नहीं होने वाला अब यहां पर ऐसे विधायकों को भगाना है और यहां पर समाजवादी के विधायक को ही जीत कर आना तय है।
Comments