नव वर्ष के शुभ अवसर पे समाजसेबी संतोष कुमार सोनी ने गरीबों में बांटे कंबल।
- Posted By: Israfeel Khan
- राज्य
- Updated: 1 January, 2021 23:32
- 446

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद सलीम
नव वर्ष के शुभ अवसर पे समाजसेवी संतोष कुमार सोनी ने गरीबों में बांटे कंबल
खबर अमेठी जिले के मन्डल भादर के रामगज थाना अंतर्गत रायपुर ग्राम सभा की जहाँ आज नव वर्ष के शुभ अवसर पे इसी ग्राम सभा के समाजसेबी संतोष कुमार सोनी के द्वारा आज कम्मर बीतण का आयोजन किया गया जहाँ पे बाजार वासिवो का भारी जन सैलाब उमड़ा सर्ब प्रथम करिक्रम की सुरुआत सुन्दर कांड के पाठ से किया गया इसके बाद भजन संध्या का आयोजन के सुन्दर सुन्दर गीतों से समा बाधा गया राधे कृष्ण की झांकी ने लोगो का मन मुग्ध कर दिया करिक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ रामकरन मौर्य जी मवजूद संतोष सोनी ने सैकड़ो ब्यापरि भाईवो को साल देकर सम्मानित किया उनके सहयोगी धर्मेंद्र सोनी ,गयाप्रसाद गुप्ता शेरू सोनी धर्मप्रकाश कसौधन आदि ने उनका सहयोग में डटे रहे रँगा रंग करिक्रम के साथ फिर कम्मर बीतण किया गया कम्मर लेने के लिये उमड़ा जरूरत मन्द लोगों का जन सैलाब।
Comments