नव वर्ष के शुभ अवसर पे समाजसेबी संतोष कुमार सोनी ने गरीबों में बांटे कंबल।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद सलीम
नव वर्ष के शुभ अवसर पे समाजसेवी संतोष कुमार सोनी ने गरीबों में बांटे कंबल
खबर अमेठी जिले के मन्डल भादर के रामगज थाना अंतर्गत रायपुर ग्राम सभा की जहाँ आज नव वर्ष के शुभ अवसर पे इसी ग्राम सभा के समाजसेबी संतोष कुमार सोनी के द्वारा आज कम्मर बीतण का आयोजन किया गया जहाँ पे बाजार वासिवो का भारी जन सैलाब उमड़ा सर्ब प्रथम करिक्रम की सुरुआत सुन्दर कांड के पाठ से किया गया इसके बाद भजन संध्या का आयोजन के सुन्दर सुन्दर गीतों से समा बाधा गया राधे कृष्ण की झांकी ने लोगो का मन मुग्ध कर दिया करिक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ रामकरन मौर्य जी मवजूद संतोष सोनी ने सैकड़ो ब्यापरि भाईवो को साल देकर सम्मानित किया उनके सहयोगी धर्मेंद्र सोनी ,गयाप्रसाद गुप्ता शेरू सोनी धर्मप्रकाश कसौधन आदि ने उनका सहयोग में डटे रहे रँगा रंग करिक्रम के साथ फिर कम्मर बीतण किया गया कम्मर लेने के लिये उमड़ा जरूरत मन्द लोगों का जन सैलाब।
Comments