आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 29 अक्टूबर को

आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 29 अक्टूबर को

प्रतापगढ 


21.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 29 अक्टूबर को


 जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों के द्वारा विभिन्न पदों हेतु आनलाइन/वीडियो कान्फ्रेसिंग/टेलीफोनिक इन्टरव्यू के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इस चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। आनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिये इच्छुक अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से आनलाइन आवेदन करना होगा। आनलाइन आवेदन के लिये सर्वप्रथम अभ्यर्थी को सेवायोजन वेब पोर्टल ेsewayojan.up.nic.in  पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के पश्चात् उन्हें पुनः आनलाइन रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिये आनलाइन आवेदन करना होगा। पूर्व में वेबपोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी अपना लॉगिन आई0डी0 द्वारा रोजगार मेले में आवेदन कर आनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा दी गयी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *