प्रतापगढ़ में जारी है बीएलओ का खेल --- गैर जनपद के लोगों का नाम दर्ज किया जा रहा है मतदाता सूची में
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 October, 2020 11:10
- 683

प्रतापगढ़
22. 10. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में जारी है बीएलओ का खेल --गैर जनपद के लोगों का नाम दर्ज किया जा रहा है मतदाता सूची में ।
प्रतापगढ़ जनपद के विकास क्षेत्र कालाकांकर के ग्राम पंचायत कड़रौ के बीएलओ ने मतदाता सूची में खेला बड़ा खेल विकास क्षेत्र कालाकांकर की ग्राम पंचायत क़डरौ में बीएलओ ने 84 गैर जनपद के ऊँचाहार तहसील के पड़ोसी ब्लाक के मतदाताओं का नाम बीएलओ फर्जी तरीके से वोटर लिस्ट में सम्मिलित कर लिया जिनमें निगोहा, हरिहरपुर के29 मतदाताओं व बड़ा गाव रोहनिया के25 मतदाताओं व उमरन रोहनिया के24 मतदाताओं मधवापुर के 6 मतदाताओं का नाम गलत तरीके से ब्लाक कालाकांकर की ग्राम पंचायत क़डरौ में आगामी होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव को ग्राम प्रधान के पक्ष में करने के लिए वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने के लिए बीएलओ द्वारा दो दो हजार रुपया लेकर नाम सम्मलित कर लिया गया है।जिसकी शिकायत उप मुख्यमंत्री के यहाँ 27/9/2020 को गाव के अमरपाल व सुखई राम पूर्व बीडीसी प्रत्याशी ने किया। सारे साक्ष्य प्रमाण को देखते हुए डीएम प्रतापगढ को बीएलओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए आदेश किया गया जो शिकायत पत्र 20 अक्टूबर को कुंडा उपजिलाधिकारी के यहां से बीडीओ कालाकांकर के पास जांच को पहुची।दूसरे जनपद के 84 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित होने का मामला प्रकाश में आने पर गाव के भावी ग्राम प्रधान के दावेदारों में हड़कम्प मचा हुआ है।अब देखना है कि उप मुख्यमंत्री के आदेश का पालन कर बीएलओ के खिलाफ कारवाई होती है या फिर जांच को अधर में रखती है।
Comments