परिजनों की उपेक्षा से परेशान वृद्ध ने कुएं में कूद कर दे दी अपनी जान

परिजनों की उपेक्षा से परेशान वृद्ध ने कुएं में कूद कर दे दी अपनी जान

प्रतापगढ


22.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


परिजनों की उपेक्षा से परेशान वृद्ध ने कुएं में कूद कर दे दी अपनी जान।


प्रतापगढ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के होला का पुरवा गांव निवासी मुरली जायसवाल ( 80 वर्ष )ने परिजनों की उपेक्षा से तंग आकर कुएं में कूदकर आत्म हत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर जेठवारा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार होला का पुरवा निवासी मुरली जायसवाल चार बेटों के पिता होते हुए वृद्धावस्था में परिजनों की उपेक्षा से तंगआ गए थे। बताते हैं कि बेटे और बहू आदि उनकी देखभाल नहीं कर रहे थे।वह वृद्धा अवस्था की तकलीफों से परेशान थे।मुरली की धर्मपत्नी कुछ वर्ष पहले ही साथ छोड़ चुकी थी। परिजनों की उपेक्षा से तंग आकर आज मुरली जायसवाल ने गांव के शिव बहादुर के दरवाजे स्थित कुएं में कूदकर अपनी जान दे दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *