जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की वेबसाइट का किया शुभारंभ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 September, 2020 18:37
- 443

प्रतापगढ़
22. 09. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की वेबसाइट का किया शुभारम्भ
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की वेबसाइट diospratapgarh.nic.in का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस वेबसाइट पर माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत आने वाले जनपद के समस्त विद्यालयों के अध्यापक एवं अन्य स्टाफ तथा छात्र संख्या के विवरण के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समस्त स्टाफ से सम्बन्धित सूचनायें उपलब्ध रहेंगी। शिक्षा विभाग द्वारा विकसित एप एवं अन्य वेबसाइटों का विवरण भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा ताकि आम जनता इसका लाभ प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी ने सभी से अपेक्षा व्यक्त करते हुये कहा कि इसी प्रकार अन्य कार्यालय भी अपने वेबसाइट लान्च करें और शासन के योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहे।
Comments