ओडीएफ घोषित गाँव में खुले में शौच करने गयी युवती से हुई छेड़खानी

प्रतापगढ़
18. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
ओडीएफ घोषित गांव में खुले में शौच करने गयी युवती से हुई छेड़खानी। प्रतापगढ़ जनपद के महेश गंज थाना क्षेत्र के गुजवर (भीटा) गांव जो ओडीएफ घोषित है।गांव में खुले में शौच को गई युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज के साथ किया मारपीट।ओडीएफ घोषित प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में गुरुवार शाम को अपनी बहन के साथ शौच के लिए निकली युवती के साथ छेड़खानी की गई। अपनी अस्मत बचाने के लिए युवती ने विरोध किया। छेड़खानी का विरोध करने पर युवती और उसकी बहन को आरोपियों ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट किया। घर लौटने पर युवती ने छेड़छाड़ करने वाले युवक का नाम अपने परिजनों को बताया। पुलिस ने युवती की शिकायती पत्र पर गांव के ही अनिल सरोज पुत्र नेकराम सरोज , एवं राकेश सरोज पुत्र श्रीचंद सरोज के खिलाफ छेड़खानी करने और मारने पीटने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गयी है।
Comments