प्रतापगढ़ में एक ही परिवार के 08 लोग मिले कोरोना संक्रमित --क्षेत्र में मचा हड़कंप ।

प्रतापगढ़
31. 07. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में एक ही परिवार के 08 लोग मिले कोरोना संक्रमित --क्षेत्र में मचा हड़कंप
------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के विकास क्षेत्र लक्ष्मणपुर के अमरौना पडवासी गांव में फूटा कोरोना बम। एक ही परिवार के 8 सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव। गांव से अस्पताल तक मचा हड़कंप।सभी को भेजा गया कोविड -19 अस्पताल ।गांव सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच कर लोगों का सैंपल ले रही है।क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है।
Comments