अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय में गोष्ठी का किया गया आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 October, 2020 17:56
- 541

प्रतापगढ
01.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अर्न्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय में गोष्ठी का किया गया आयोजन
अर्न्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय शास्त्री भवन सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ डा0 एम0पी0 शर्मा द्वारा वृद्धजनों के स्वास्थ्य और उनकी देखभाल के बारे में जानकारी दी गयी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरूष तथा डा0 आर0पी0 चौबे वरिष्ठ चिकित्सक फिजीशियन द्वारा जनमानस को वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों व उनके रोकथाम के उपाय तथा असंचारी रोग के होने के कारण तथा इस हेतु उत्तरदायी कारकों के प्रति जागरूकता और उपचार पर प्रकाश डाला गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अर्न्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित समस्त अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments